गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोंडा : तेज रफ्तार टैंकर पलटा, टैंकर के नीचे दबकर बाइक सवार की हुई मौते

दैनिक बुद्ध का संदेश
नवाबगंज/गोंडा। थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर चौकी अंतर्गत शाहपुर गांव में मिल से सीड़ा लादकर ले जा रहा टैंकर बाइक सवार को टक्कर मार कर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे टैंकर के नीचे दबकर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल टैंकर चालक को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है। शाहपुर गांव निवासी असगर अली उम्र 52 पुत्र नईमुल्ला मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे अपने घर से बाइक पर कोल्हमपुर बाजार जा रहे थे। रास्ते में किशुनदासपुर-कटरा मार्ग पर सामने से आ रहे टैंकर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी और पलट गया। असगर अली की टैंकर के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस एंव स्थानीय लोगों ने जेसीबी मंगवाकर टैंकर के नीचे दबे असगर के शव को बाहर निकलवाया। गंभीर रूप से घायल टैंकर चालक रमेश दूबे निवासी जोगापुर, मनकापुर को भी एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि टैंकर चालक नशे में धुत था। इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही असगर के घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी तरीबुन्निंशा रो-रो कर बदहवास हो गई। मृतक खेती-बाड़ी करता था। उसके 04 पुत्र और 03 पुत्रियाँ हैं। मृतक की पुत्री सलमा बानो की शादी हो चुकी है वहीं शमां 19 और सबा 12 पढाई कर रही हैं। मृतक का बड़ा बेटा उस्मान 25 मुम्बई में फर्नीचर का काम करता है और मंगलवार को ही उसे मुंबई जाना था। कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज अमर सिंह ने बताया कि टैंकर दतौली शुगर मिल से सीड़ा लादकर आ रहा था। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है। मृतक के भाई मोहम्मद जमील की तहरीर पर पुलिस ने टैंकर के अज्ञात चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 106 व 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। टैंकर पलटने से उसमें लदा सीडा पूरी सड़क पर फैल गया जिससे सड़क पर फिसलन हो गई और जाम लगने लगा ऐसे में पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगा कर पूरी सड़क को पानी से साफ कराया गया। जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका।

Related Articles

Back to top button