गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

सिद्धार्थनगर : विधिक साक्षरता शिविर मे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को किया गया जागरूक

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत सियांव नानकार में स्थित प्राथमिक विद्यालय में 19 जुलाई शुक्रवार को तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे शोहरतगढ क्षेत्र के आगनवाडी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए अपर जिला जज/पूर्ण कालिक सचिव मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि बेटी है तो सब कुछ है,बेटिया समाज को आगे बढाने के साथ हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अपर जिला जज ने कहा कि लिंग परीक्षण कराना और गर्भपात कराना कानूनी अपराध है।अगर महिला 35 वर्ष से ऊपर है और गर्भ मे पल रहे का कोई अंग डबलप नही हुआ है यानी विकलांग है तो ऐसे स्थिति मे परमीशन लेकर गर्भपात करा सकती है। चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिद्धार्थनगर से आये अश्विनी कुमार मिश्र ने कहा कि विधिक अधिकारो एवं सेवाओ की जागरुकता के लिए विधिक साक्षारता शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, घरेलू हिंसा से महिलाओ के बचाव के साथ महिलाओ से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण बातो को बताया गया। इस दौरान अपर जनपद न्यायाधीश/पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवाकरण सिद्धार्थनगर से मनोज कुमार तिवारी,चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिद्धार्थनगर से अश्वनी कुमार मिश्र, उप निरीक्षक विशेश्वर प्रसाद, प्राधानाध्यापक राम सुरेश चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि रामधारी त्यागी, आगनबाडी विनीता त्यागी, विन्दुमती, पुष्पा देवी,अनीता चौधरी, के साथ तमाम आगनबाडी मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button