गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : पत्रकारों को अपना चाल चरित्र चेहरा सुधारना होगा- कमलेश मिश्रा

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। हिन्दी पत्रकारिता का वर्तमान और भविष्य दोनो अच्छा है। पत्रकारों को अपना चाल चरित्र और चेहरा सुधारना होगा। यह बातें वरिष्ठ पत्रकार कमलेश मिश्रा ने कही। वे युवा प्रेस क्लब शाखा शोहरतगढ़़ के चौधरी मैरेज हॉल में हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित श्पत्रकारिता का वर्तमान व अतीतश् विषय पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा अभाव को स्वभाव बनाने वाले पत्रकार कभी सत्ता की दलाली नही करते, बल्कि अपने समाचारों, संपादकीय व समीक्षात्मक खबरों से सत्ता को रास्ता दिखाते हैं। लेकिन अहंकारी और शक्तिशाली सत्ता ने हमेशा उन्हे अपने पावर और धनबल के आगे नतमस्तक करने का प्रयास किया है।

उन्होने यह भी कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कुछ पत्रकार देश में बचे हैं जिनके ज़मीर का सौदा शक्तिशाली और अहंकारी सत्ता नही कर पा रही है। युवा प्रेस क्लब शोहरतगढ़़ अध्यक्ष/वरिष्ठ पत्रकार श्रवण पटवा ने कहा अखबारों के सामने चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। बड़े समाचार माध्यम सत्ता की आवाज में आवाज मिलाने में विश्वास करते हैं और छोटे मझोले समाचार माध्यम हमेशा पीड़ित मानवता की पैरोकारी करते हैं और ऐसे ही अखबारों के सामने चुनौतियां भी ज्यादा खड़ी की जा रही हैं। अजीज अहमद ने हिन्दी पत्रकारिता की शुरूआत से लेकर वर्तमान तक के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा पत्रकारों को कम संसाधनों में जीवन जीने की आदत डालनी चाहिये। वरिष्ठ पत्रकार पवन यादव ने कहा हिन्दी पत्रकारिता हमारे रगों मे रची बसी है। हम जिस क्षेत्र मे रहते हैं वहां हिन्दी का कोई विकल्प नही है। इसका भविष्य बेहतर है। वरिष्ठ पत्रकार पवन पाठक ने कहा पत्रकारों को लिखने पढ़ने की आदत डालनी होगी। कई बार ऐसा होता है जब विषय की जानकारी न होने पर पत्रकार को सार्वजनिक रूप से शर्मिन्दा होना पड़ता है। कार्यक्रम का संचालन युवा प्रेस क्लब उपाध्याय पियूष सिंह ने किया।

उन्होने कहा बस्ती की पत्रकारिता उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा समृद्ध है। यहां पत्रकारों में एकजुटता भी है और विषय की जानकारी भी। वहीं शैलेन्द्र प्रताप सिंह श्रीनेत ने कहा हिन्दी पत्रकारिता का स्वर्णिम युग रहा है। वर्तमान में हिन्दी पत्रकारिता में उर्दू व अंग्रेजी शब्दों का समावेश देखने को मिलता है जिससे हिन्दी पत्रकारिता कमजोर होती है। उन्होने सभी को दिवस की शुभकामनायें दिया। युवा प्रेस क्लब महामंत्री धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा हिन्दी पत्रकारिता जितना सशक्त कोई दूसरा माध्यम नही है। संकट सिर्फ विश्वास का है। पत्रकार जन सामान्य का विश्वास खोते जा रहे हैं। समाज या सत्ता के ताकतवर लोग हमेशा मीडिया को दबाने करते हैं लेकिन पीड़ितों, सताये गये लोगों के विश्वास और आशीर्वाद से पत्रकार किसी से भी टकराने का साहस रखता था। मौजूदा परिवेश ऐसा है जिसमे पत्रकार के साथ न ताकतवर लोग हैं और न ही पीड़ित, शोषित जनता। इसलिये हमे सबसे पहले अपने आचरण का मूल्यांकन करना होगा। शिवरतन कन्नौजिया ने युवा प्रेस क्लब शोहरतगढ़़ के पत्रकारिता की सराहना की। उन्होने कहा पत्रकार जन सामान्य का विश्वास खोते जा रहे हैं। समाज या सत्ता के ताकतवर लोग हमेशा मीडिया को दबाने करते हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार वरिष्ठ पत्रकार के0पी0 सिंह, वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रभान यादव, वरिष्ठ पत्रकार रामानन्द पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार पंकज चौबे, समीर खान, संतोष चौधरी, सुग्रीम यादव, इसरार हुसैन आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सलमान हिंदी, सुनील गुप्ता, प्रदीप उपाध्याय,ओजेर खान, नीलू रुंगटा, पवन पटेल, अर्जुन यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, अभिषेक शुक्ला, पूजा गुप्ता, नीलू सिंह, फिरोज अहमद, जीत बहादुर श्रीवास्तव, निसार चौधरी, रमेश शुक्ला, शशि यादव, सुशील खेतान, सुरेन्द्र पाल, राज कुमार, राजेश चौधरी, रमेश पाण्डेय, विजय कुमार यादव, विवेक उपाध्याय, चन्द्र शेखर, प्रदीप साहनी, चन्दन वर्मा, डा0 दिनेश पाण्डेय, शैलेन्द्र पाण्डेय, राकेश बाबा, रामू गौड़, अतीक खान, वकील खान, वकार मोइज खान, हरीश विश्वकर्मा, धीरेन्द्र प्रताप, सोनू उपाध्याय, शादाब खान, अशरफ अंसारी, प्रेम सैनी, नितेश गुप्ता, सर्वेश खेतान, संजय पाण्डेय, अखिलेश सिंह, मनोहर प्रसाद आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button