गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

पुलिस नें चलाया सघन जांच अभियान,बीजपुर/सोनभद्र (संबादाता)

लोकसभा चुनाव में तीन सौ लोग पाबंद वार्डर के दो चेक पोस्ट पर पुलिस का कड़ा पहरा

लोकसभा चुनाव की तिथियाँ जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे पुलिस सख्त होती जा रही है। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि मध्यप्रदेश सीमा के सिरसोती और छत्तीसगढ़ सीमा के महुली में चेक पोस्ट बैरियर लगा कर सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है।कहा कि अब तक थाना क्षेत्र के बिभिन्न स्थानों से लगभग 300 लोगों को पाबंद किया गया है।बताया गया कि थाना क्षेत्र के बीजपुर, सिरसोती और केंद्रीय विद्यालय के पोलिंग बूथ को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा क्रिटिकल घोषित जाने के कारण इन पर विशेष नजर रखी जा रही है।निष्पक्ष चुनाव के दृष्टिगत अब तक पुलिस ने इलाके से 04 नग असलहा जमा कराए हैं।बताया गया कि शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो इस लिए 07 नफद हिस्ट्रि सीटर जेल भेजे गए हैं वहीं 05 लोग बृद्ध होने के कारण वे घर पर है जिनपर पुलिस की पैनी नजर है तो 11 लोगों पर पुलिस ने निरोधात्मक कारवाई की है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सोलह गाँवो में कुल 19 मतदान केंद्र पर 40 बूथ बनाएं जायेगें जहाँ लोकसभा चुनाव में 01 जून को क्षेत्र के मतदाता अपना निष्पक्ष मतदान कर सकेगें। बताया गया कि पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है आगे और लोगों को शांति भंग की धारा में पाबंद किया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक श्री पांडेय ने बताया कि पर्व और आगामी चुनाव को देखते हुए शांति एंव सौहार्द कायम रखने की दृष्टि से एसएसबी फोर्स के जवानों और पुलिस बल के साथ समय समय पर चट्टी चौराहे गाँवो और कस्बे में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। सीमा पर स्थापित बैरियर लगा कर आने जाने वाले लोगों की उपनिरीक्षक और पुलिस के जवान वाहनों की जांच पड़ताल कर सुरक्षा के प्रति सतर्क किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button