गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

11000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ , सोनभद्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा नगर विकास विभाग की 11,000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ सजीव प्रसारण

मुख्यमंत्री  योगी आदित्य नाथ ज द्वारा नगर विकास विभाग की 11,000 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, इन परियोजनाओं में 29 परियोजनाएं जनपद सोनभद्र की हैं, जिनकी लागत 937.66 लाख है। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) के लाभार्थियों को चाभी का वितरण भी किया गया, जिनमें प्रीति पत्नी राजकुमार, मन्जू पत्नी शंकर, सवित्री पत्नी मनीष, रामवासी पत्नी राजकुमार, अतवारी पत्नी राजेश, अमरावती पत्नी राजमणी, अमरावती पत्नी राजमणी, बेबी पत्नी मनीष, खुशबू पत्नी राजू पटेल, राधिका पत्नी रामनरेश, अंजु पत्नी संजय के नाम सम्मिलित है, इसी प्रकार से एन0आर0एल0एम0 समूह के सी0सी0एल0 में ज्योति स्वयं सहायता समूह, अदी ज्योति स्वयं सहायता समूह, देवी ज्योति स्वयं सहायता समूह, पूजा ज्योति स्वयं सहायता समूह, ओम ज्योति स्वयं सहायता समूह को स्वीकृति प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, पी0ओ0 डूडा  राजेश उपाध्याय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिकारी  सुशील सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद  विजय कुमार यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी  विनय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग, उद्यम एवं प्रोत्साहन केन्द्र श्री आर0पी0 गौतम, उद्यमी व व्यापारीगण सहित लाभार्थीगण सम्मिलित रहें।

Related Articles

Back to top button