सिद्धार्थनगर: खण्ड स्तरीय ग्रामीण प्रतियोगिता का आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। युवा कल्याण एवम प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद में खण्ड स्तरीय ग्रामीण प्रतियोगिता विकास इंटर कॉलेज खेसरहा में आयोजित किया गया।
जिसमें राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटियरिया विकास खण्ड खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर के छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जिसमे 800 मीटर दौड़ में खुशबू प्रथम स्थान पर रही 400 मीटर कि दौड़ में ममता तृतीय स्थान पर रही 200 मीटर कि दौड़ में उर्मिला द्वितीय स्थान पर रही बालक वर्ग मे 400 मीटर दौड़ में विपिन द्वितीय स्थान पर रहे और राधेश्याम तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में छेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी गंगा प्रसाद, शारीरिक शिक्षक नवीन कुमार, अरवेश कुमार ,प्रधानाध्यापिका कुमारी मीनू और सहायक अध्यापिका पूनम और रितिका दास शामिल रहे। प्रतियोगिता में भीम बहादुर सिंह, सुमित सिंह, साहिल, कन्हैया, धीरज कुमार, राम रतन, अखिलेश राज, हरिकेश, सुजीत, हेमा, तनु, अंतिमा, मानसी, शीतल नीतू और काजल आदि छात्र छात्राए शामिल हुए। विकास इंटर कॉलेज खेसरहा के प्रधानाध्यापक प्रकाश सिंह ने कहा कि खेल जहां बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है तो दूसरी तरफ आपसी तालमेल व भाई चारा को बढ़ावा देने का सकारात्मक कार्य भी करता है। जिस लगन और उत्साह के साथ सभी बच्चों ने अपनी पूरी निष्ठा और छमता के साथ अपना हुनर व जोश दिखाया है उसके लिए सभी को बधाई एवम उनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना करता हूं। विकास इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
news by : अनामिका