सिद्धार्थनगर : मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नागचौरी में शहीदों को सांसद ने किया नमन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में मेरी माटी मेरा अभियान के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके क्रम में सांसद जगदंबिका पाल ने अपने संसदीय क्षेत्र डुमरियागंज के वर्डपुर नमबर 3 नागचौरी मे अमर शहीदों को नमन करते हुए जो अपने देश और माटी के लिए बलिदान हो गए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर कई शीलाफल्लाकम का अनावरण किया।
जिसके क्रम में आज कपिलवस्तु विधानसभा विकास खंड वडर्पूर नमबर 3 नागचौरी में चौपाल कार्यक्रम, शिलाफल्लकम, का लोकार्पण कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आज गांव की समस्याओं को सुनने के लिए आप लोगो के बीच सांसद, जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी गण स्वयं आप लोगों की समस्याओं का निदान करने गांव में आ रहे हैं आज प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश का प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है किया तथा उपस्थित जनता को पंचप्रण की शपथ दिलाई इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार एडी़ओ पंचायत राम पयारे ग्राम पंचायत अधिकारी केशभान यादव अजहरुद्दीन महेश्वर पानडेय प्रधान प्रतिनिधि निसार अहमद .फूलचंद जायसवाल राम अचल चौधरी शब्लू साहानी प्रहलाद गुप्ता विन्देश्वरी चौधरी ओमप्रकाश चौधरी रामप्रताप सोनू सहित ग्राम वासी गण उपस्थित रहे।