गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : गांवों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रधानमंत्री लगातार कर रहे कार्य-सांसद जगदंबिका पाल

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 13 में बने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (आरआरसी) का लोकार्पण सांसद जगदंबिका पाल ने किया। सांसद ने कहा गांव को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रधानमंत्री लगातार कार्य कर रहे हैं। नगरों के तरह ग्राम पंचायतों में भी स्वच्छता अभियान के तहत कार्य किया जा रहा हैं। सांसद ने कहा कि गांवों में भी नगरों के तरह वाहन घरों से कचरा उठा कर जेल स्थान पर एकत्रित करेगी जिसके लिए आरआरसी सेंटर का निर्माण तेजी से चल रहा हैं। इसके अलावा अमृत सरोवर का कार्य भी तेजी से चल रहा हैं। अब गांव भी किसी शहर से कम नही होगा। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि जनपद के गांव में स्वच्छता ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं।

पांच हजार आबादी वाले 22 गांव में आरआरसी सेंटर का निर्माण हो चुका हैं। 12 ग्राम पंचायतों में कार्य तेजी से चल रहा हैं। गांव मो स्वच्छ बनाने के लिए कचरे को एक स्थान पर एकत्रित करके उसे खाद बनाकर खेतो में डाला जाएगा। इससे पूर्व में ओडीएफ योजना के तहत कार्य पूर्ण हुए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव ने ग्रामीणों से कहा कि भाजपा सरकार देश व प्रदेश में तेजी से विकास का कार्य कर रही है। प्रत्येक गांव को शहरों के तरह आधुनिक बना रही हैं। जिसकी बदौलत सांसद ने जनपद में बड़ी रेल लाइन, केंद्रीय विद्यालय, पासपोर्ट कार्यालय, डाक घर सहित तमाम प्रमुख सड़को का निर्माण करवाकर इतिहास बना दिए हैं। इस अवसर पर एसडीएम सदर डा. ललित कुमार, बीडीओ सुरेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य सबलू साहनी, एसपी अग्रवाल, समाजसेवी मुमताज अहमद, प्रधान वजहुल कमर, मोहम्मद सईद, ओमप्रकाश लोधी, रुद्र यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button