गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर |भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल आज से भारत के लोकसभा की लोक लेखा समिति


दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। के अध्ययन दौरे पर बेंगलुरू है। पांच दिन के इस अध्ययन दौरे पर सांसद विभिन विषयों पर अधिकारीयों के साथ बैठक करेंगे। बेंगलुरु में हुए पहले 3 बैठक में सांसद पाल ने समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ रेलवे मंत्रालय और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पारेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (क्थ्ब्ब्प्) के अधिकारीयों द्वारा भारतीय रेलवे में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना के कार्यान्वयन’ पर रेलवे बोर्ड और क्थ्ब्ब्प् के साथ ब्-।ळ 22 वि 2021 की रिपोर्ट पर चर्चा किया।

चर्चा में उन्होंने विभिन्न बातों को उल्लेख करते हुए कई प्रश्न उठाए। सांसद जगदंबिका पाल ने साथ ही दिन के दूसरे बैठक में दक्षिण पश्चिम रेलवे के प्रतिनिधियों द्वारा परिचय (एसडब्ल्यूआर) और दक्षिणी रेलवे (एसआर) ‘भारतीय रेलवे में अपशिष्ट प्रबंधन’ पर ब्-।ळ 22 वि 2021 की रिपोर्ट पर अधिकारीयों से सवाल-जवाब किया। अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क (सीबीआईसी); वाणिज्य मंत्रालय और कोचीन विशेष आर्थिक क्षेत्र (सीएसईजेड) सीबीआईसी, एमओसी और सीएसईजेड के साथ तीसरे पहल की बैठक में विषय ‘कस्टम बॉन्डेड वेयरहाउस (सीबीडब्ल्यू) और फ्री ट्रेड वेयरहाउसिंग जोन (एफटीडब्ल्यूजेडएस) के कामकाज पर प्रदर्शन ऑडिट’ पर ब्-।ळ रिपोर्ट पर केंद्रीय बोर्ड के अधिकारीयों के साथ बैठक किए। एक दिन में सांसद ने तीनों बैठको में सम्मलित होकर लोक लेखा समिति के पहले दिन के अध्ययन दौरे को सफ़ल बनाया।

Related Articles

Back to top button