
पंकज चौबे की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ क्षेत्र में लगने वाला लेदवा का मेला इस बार भी ऐतिहासिक रहा। आस्था के सैलाब में श्रद्धालु प्रातः काल से ही बानगंगा नदी में डुबकी लगाई और विधिविधान से पूजन अर्चन की। जानकारी के मुताबिक यह मेला आजादी के पहले से ही लगता चला आया। मेला स्थल लेदवा और महथाबाज़ार के क्षेत्रफल में लगता है। यहाँ दुकानदार रात्रि से ही आकर अपनी दुकान लगाते है।

सुरक्षा की कमान शोहरतगढ़ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार मिश्रा उप निरीक्षक अनुज कुमार यादव, उप निरीक्षक रमाशंकर राय, राजकुमार, जीवन त्रिपाठी, का०राघवेंद्र प्रताप यादव, रमाशंकर, सुजीत कुमार, महिला का०मनीषा शर्मा आदि ने संभाली। मेले में जगह जगह पुलिस वाले ड्यूटी पर तैनात दिखे।